उज्जैन। पिस्टल अड़ाकर शराब के लिए पैसे मांगने वाले तीन बदमाशों में से एक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। माधवनगर पुलिस के अनुसार पकड़ाया बदमाश अनमोल सिसौदिया है जिसके खिलाफ पूर्व में जिलाबदर की कार्यवाही भी हो चुकी है। उसके कुख्यात बदमाश साथी नीलू उर्फ निलेश के साथ एक अन्य की तलाश की जा रही है। तीनों ने रविवार रात लक्की बैंडवाल को पिस्टल अड़ाकर शराब के लिए रुपए मांगे थे।