माटी की महिमा न्यूज /उज्जैन
नागदा पुलिस ने आधी रात को बड़ी कार्यवाही करते हुए 44 जुआरियों को हिरासत में लेकर लाखों की नगद राशि के साथ दर्जनों मोबाइल और ताश की गड्डियां बरामद की हैं। जुआघर एक मकान में चल रहा था। मामले में जुआरियों को न्यायालय में पेश किया जाएगा।
नागदा पुलिस ने बताया कि रात 1 बजे के लगभग चंबल मार्ग पर नवाब नामक व्यक्ति के घर कालू कसाई द्वारा बड़े स्तर पर जुआघर चलाए जाने की जानकारी मिलने के बाद पुलिस की टीम ने घेराबंदी करते हुए मकान में दबिश दी थी। जहां 40 से अधिक लोग ताशपत्ती से हार-जीत का दाव लगाते हुए मिले हैं। कुछ ने मौके से भागने का प्रयास किया लेकिन पुलिस की घेराबंदी के चलते सभी हिरासत में आ गए। पुलिस टीम ने मौके से 5 लाख 91 हजार से अधिक की नकद राशि, तीन दर्जन मोबाइल, कुछ वाहन और ताश की गड्डियां बरामद की हैं। जुआरियों को रात में ही थाने लाया गया जहां उनके खिलाफ जुआ एक्ट की कार्यवाही की गई। जिस मकान में जुआघर चल रहा था उसके मालिक से भी पूछताछ की जाएगी। जुआघर पिछले कुछ दिन पहले ही शुरू किया जाना सामने आया है। जुआ खेलने के लिए नागदा, जावरा, उज्जैन, रतलाम, खाचरौद, उन्हेल, महिदपुर और आसपास के क्षेत्रों के लोग आ रहे थे। हिरासत में लिए गए जुआरी भी इन्हीं क्षेत्रों के होना सामने आए हैं। पुलिस द्वारा जुआघर किसके संरक्षण में चलाया जा रहा था इसकी जानकारी भी जुटाई जा रही है।