माटी की महिमा न्यूज /उज्जैन. गुरुवार शाम घर लौट रहे ग्रामीण चालक का रास्ते में ट्रैक्टर की रफ्तार तेज होने पर नियंत्रण नहीं रहा और सड़क किनारे उतरने के बाद खाई नुमा गड्ढे में जा गिरा। जिसक नीचे दबने से चालक की मौत हो गई। घट्टिया थाना प्रभारी विक्रम सिंह चौहान ने बतायाा कि ग्राम धन्नाखेड़ी और तुलाहेड़ा के बीच शाम के समय ट्रैक्टर अनियंत्रित होने के बाद खंती में जा गिरा था जिसके नीचे दबने से चालक की मौत हो गई थी जानकारी लगने पर ग्रामीण एकत्रित हो गए थे और ट्रैक्टर के नीचे से चालक को बाहर निकाला गया था। जिसकी पहचान बनेसिंह पिता हीरालाल मालवीय (50) निवासी ग्राम रलायती के रूप मेंं हुई थी। ग्रामीणों ने उसकी सूचना परिजनों तक पहुंचा दी थी जो मौके पर पहुंच गए थे। इस दौरान सामने आया कि बने सिंह धन्ना खेड़ी अपनी पुत्री को रिश्तेदारों के यहां छोडऩे गया था जहां कुछ दिनों से खड़ा अपना ट्रैक्टर लेकर वापस अपनेेेे गांव को लौट रहा था उसी दौरान हादसा घटित हुआ है। मृतक का शव परिजन जिला अस्पताल लेकर पहुंचे थे जहां आज सुबह मामले में मर्ग कायम करने के बाद पोस्टमार्टम कराया गया है। बीती शाम जिला अस्पताल में बने सिंह को डॉक्टरों ने मृत घोषित किया तो परिजनों को विश्वास नहीं हुआ था वह जाओ निजी अस्पताल ले जाने की बात कह रहे थे। डॉक्टरों और अस्पताल पुलिस चौकी ने उन्हें समझाया और मृतक का ईसीजी कराया उसके बाद परिजनों को बने सिंह के नहीं रहनेे का विश्वास हुआ और बॉडी पोस्टमार्टम कक्ष में रखवाई की गई।
मक्सी रोड पर भी दुर्घटना में एक की मौत
शुक्रवार दोपहर 3 बजे के लगभग सांची दूध संघ के सामने बाइक सवार पिता हरीसिंह पिता राम सोलंकी (60) और पुत्र अर्जुन सोलंकी (29) निवासी जीवाजीपुरा कायथा को तेज रफ्तार से आई 407 आयशर ने कुचल दिया था। दुर्घटनास्थल पर हरीसिंह की मौत हो गई थी, पुत्र गंभीर घायल था। जिसे उपचार के लिए निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। परिजनों के अनुसार हरीसिंह का 6 माह पूर्व एक्सीडेंट हुआ था। जिनका उपचार निजी अस्पताल में चल रहा है। पुत्र चेकअप के लिए पिता को बाइक से उज्जैन ला रहा था। दुर्घटना के बाद आईसर का चालक मौके से भाग निकला था जिसकी तलाश पवासा पुलिस द्वारा की जा रही है