उंडासा तालाब के समीप चालक की हत्या कर ले भागे थे हत्यारे
माटी की महिमा न्यूज /उज्जैन
उंडासा का तालाब के समीप रविवार शाम चालक की हत्या कर ऑटो लेकर हत्यारे भाग निकले थे। आज सुबह पुलिस ने कानीपुरा बौद्ध स्तूप के पास से ऑटो बरामद कर लिया है। हत्यारे अभी अज्ञात हैं। मामले में कुछ संदिग्धों से पूछताछ की जा रही है।
चिमनगंज थाना क्षेत्र में रविवार शाम 6 बजे के लगभग उंडासा तालाब के पास माधोपुरा में खेत किनारे एक व्यक्ति की खून से सनी लाश पड़ी होने की सूचना मिली थी। मृतक की शिनाख्त उनके मोबाइल से सचिन पिता हीरालाल सेमरे 40 वर्ष निवासी बजरंग नगर आटो चालक के रुप में हुई। घटनास्थल से मृतक का ऑटो गायब था जिसे आज सुबह पुलिस ने कानीपुरा मार्ग से लावारिस हालत में खड़ा बरामद किया है। चालक की हत्या करने के बाद हत्यारे घटनास्थल से ऑटो लेकर फरार हुए थे। बीती शाम हुए घटनाक्रम के बाद से आज सुबह तक पुलिस को हत्या की वजह और हत्या में शामिल रहे आरोपियों का सुराग नहीं लग पाया था। कुछ संदिग्धों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया है। आशंका जताई जा रही है कि रंजिश या किसी गलत काम को लेकर ऑटो चालक की हत्या को अंजाम दिया गया है। हत्या में दो से अधिक आरोपी शामिल हो सकते हैं। वही आरोपी मृतक के साथी या परिचित है। पूरा मामला उनकी गिरफ्तारी के बाद ही स्पष्ट हो पाएगा।
रातभर से सुराग तलाश रही पुलिस
ऑटो चालक की हत्या के बाद घटनास्थल पर सीएसपी पल्लवी शुक्ला, एफएसएल अधिकारी प्रीति गायकवाड़, चिमनगंज थाने के एसआई आरसी सोलंकी, रविंद्र कटारे अपनी टीम के साथ पहुंचे थे। उसके बाद से रात भर हत्या के पीछे रही वजह और आरोपियों की तलाश ने पुलिस लगी हुई है। तलाश के दौरान ही मृतक का ऑटो आरक्षक शैलेष योगी और श्याम वरण को कानीपुरा मार्ग से मिला है। पुलिस का कहना है कि जल्द ही आरोपियों का पता भी लगा लिया जाएगा।