उज्जैन। दो पिस्टल और चाकू के साथ तीन बदमाशों को पुलिस ने हिरासत में लिया है। जिनके खिलाफ आर्म्स एक्ट का प्रकरण दर्ज कर पूछताछ की जा रही है।
नानाखेड़ा थाना पुलिस ने बताया कि तारामंडल के समीप से अनिल पिता बालानाथ, राधेश्याम पिता आसाराम चंद्रवंशी ग्राम खंडवा और संतोष पिता बने सिंह चौहान निवासी इंगोरिया को हिरासत में लिया गया था। जिनके पास से दो पिस्टल एक जिंदा कारतूस और चाकू बरामद हुआ है। तीनों के खिलाफ मामला दर्ज कर पूछताछ की जा रही है। आज दोपहर तीनों को न्यायालय में पेश किया जाएगा। तीनों जघन्य वारदात को अंजाम देने की फिराक में थे। एसआई रोहित पटेल के अनुसार हिरासत में आए तीनों बदमाशों का आपराधिक रिकॉर्ड भी तलाशा जा रहा है।