
नई दिल्ली। एम्स में बच्चों पर कोरोना वैक्सीन के ट्रायल में मंगलवार यानी आज से 6 से 12 साल के बच्चों की स्क्रीनिंग शुरू की जाएगी। पहले दिन करीब 5 से 10 बच्चों को इसमें शामिल किया जाएगा। इससे पहले 12 से 18 साल के बच्चों को कोवाक्सिन की डोज दी जा चुकी है और इस आयुवर्ग का ट्रायल पूरा हो चुका है।
एम्स के कम्युनिटी मेडिसिन विभाग के डॉक्टर प्रो. संजय राय ने बताया कि शनिवार तक दस बच्चों को वैक्सीन की डोज दी जा चुकी है। ये बच्चे 12 से 18 साल के बीच के थे। अब मंगलवार 6 से 12 साल के बच्चों की स्वास्थ्य जांच होगी। जांच रिपोर्ट आने के बाद उनको भी डोज दी जाएगी। इसके बाद 2 से 6 साल के बीच के बच्चों को परीक्षण में शामिल किया जाएगा। शनिवार तक जिन बच्चों को वैक्सीन लगाई गई है। वह पूरी तरह से स्वस्थ हैं। डॉक्टरों की एक टीम लगातार उनकी निगरानी कर रही है। भारत के दवा नियामक ने कोवाक्सिन का दो साल के बच्चे से लेकर 18 साल की उम्र के किशोरों पर परीक्षण करने की मंजूरी 12 मई को दे दी थी। इससे पहले पटना स्थित एम्स में बच्चों में यह पता लगाने के लिए परीक्षण शुरू हो चुका है कि क्या भारत बायोटेक के टीके बच्चों के लिए ठीक हैं।
विश्व में कोरोना संक्रमितों की संख्या 17.62 करोड़ के पार
विश्वभर में कोरोना वायरस (कोविड-19) का प्रकोप जारी है और इससे अब तक 17.62 करोड़ से अधिक लोग संक्रमित हो चुके है तथा 38.09 लाख से ज्यादा लोगों की मौत हुई है।
अमेरिका की जॉन हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी के विज्ञान एवं इंजीनियरिंग केंद्र की ओर से जारी ताजा आंकड़ों के अनुसार दुनिया के 192 देशों एवं क्षेत्रों में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 17 करोड़ 62 लाख पांच हजार 329 हो गयी है जबकि 38 लाख 09 हजार 292 लोगों की इससे मौत हो चुकी है। विश्व में महाशक्ति माने जाने वाले अमेरिका में कोरोना वायरस की रफ्तार थोड़ी धीमी पड़ी है।
यहां संक्रमितों की संख्या तीन करोड़ 34 लाख 73 हजार 258 हो गयी है और 5.99 लाख से अधिक लोगों की इस संक्रमण से मौत हो गयी है।
दुनिया में कोरोना संक्रमितों के मामले में भारत दूसरे और मृतकों के मामले में तीसरे स्थान पर है। पिछले 24 घंटों में 60,471 नये मामले आने के साथ ही संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर दो करोड़ 95 लाख 70 हजार 881 हो गया। इस दौरान एक लाख 17 हजार 525 मरीज स्वस्थ हुए हैं जिसे मिलाकर देश में अब तक दो करोड़ 82 लाख 80 हजार 472 लोग इस महामारी को मात दे चुके हैं। सक्रिय मामले 59 हजार 980 कम होकर नौ लाख 33 हजार 378 रह गये हैं। इस दौरान 2726 मरीज अपनी जान गंवा बैठे और इस बीमारी से मरने वालों की कुल संख्या बढ़कर तीन लाख 77 हजार 031 हो गयी है