
मेडिकल संचालक पर हुआ था हमला
माटी की महिमा न्यूज /उज्जैन
कार से घर लौट रहे मेडिकल संचालक के साथ रात को गाड़ी टकराने की बात पर हुए विवाद में गोली चलाने वाले तीन बदमाशों का आज सुबह तक कोई सुराग नहीं लग पाया था।
देवासगेट थाना पुलिस ने बताया कि देर रात कार क्रमांक एमपी 13 सी डी 0099 में सवार होकर पिता बाबूलाल शर्मा निवासी प्रेम एवेन्यू हीरा मिल की चाल क्षेत्र स्थित तालाब के सामने मार्ग से गुजर रहा था उसी दौरान शराब के नशे में स्कूटी पर सवार तीन बदमाश कार से टकरा गए। जिन्होंने नवीन के साथ गाली गलौज शुरू कर दी। उसने समझाने का प्रयास किया उसी दौरान एक बदमाश ने अपनी कमर से कट्टा निकाला और फायर किया जो कार के सामने वाले कांच पर जाकर लगा। पुलिस के अनुसार नवीन मेडिकल संचालक है और घर लौट रहा था। घटनाक्रम की जानकारी लगते ही चिमनगंज थाना पुलिस मौके पर पहुंच गई थी। घटनास्थल देवास गेट का होने पर थाना प्रभारी पृथ्वी सिंह और पुलिस टीम ने मौके पर पहुंच जांच शुरू की है। आज सुबह तक गोली चलाने वाले बदमाशों का सुराग नहीं लग पाया था जिनकी तलाश में आसपास क्षेत्र के सीसीटीवी कैमरे देखे जा रहे हैं।