
माटी की महिमा न्यूज /उज्जैन
रविवार को मादक पदार्थ स्मैक के साथ पकड़ाए 8 तस्करों को पुलिस ने रिमांड पर लिया था। जिनसे पूछताछ में दो और तस्करों को पकड़ा गया है। रिमांड पर लिए गए तस्करों का आज रिमांड खत्म हो रहा है। सुबह पुलिस सभी को पुलिस वाहन से मेडिकल परीक्षण के लिए जिला अस्पताल लेकर पहुंची थी।
विदित हो कि चिंतामण थाना पुलिस ने रविवार को राजस्थान के रास्ते स्मैक लेकर आए दो तस्करों को पकड़ा था। जिसके बाद उनसे पूछताछ में शहर के तस्करों की जानकारी सामने आई थी। पुलिस ने 8 तस्करों को हिरासत में लेकर 95 ग्राम स्मैक बरामद की थी और दो दिन की रिमांड पर तस्करों को लिया था। पूछताछ में तस्करों ने अपने दो साथियों के और नाम बताए। जिसके बाद तस्करों की संख्या 10 हो गई। पूछताछ जारी थी। इस बीच देर रात दो अन्य को भी मादक पदार्थ के अवैध कारोबार मामले में पकड़ा गया है। चिंतामण पुलिस के अनुसार 8 तस्करों का आज रिमांड खत्म हो रहा है। उन्हें न्यायालय में पेश करने से पहले मेडिकल परीक्षण के लिए जिला अस्पताल लाया गया है। उनके साथ गिरफ्तार किए गए दो अन्य तस्कर भी शामिल हैं। न्यायालय में पेश कर एक बार फिर पुलिस कुछ तस्करों को रिमांड पर लेगी। जिनसे पूछताछ में शहर में मादक पदार्थ का कारोबार करने वाले अन्य लोगों की जानकारी भी सामने आ सकती है। फिलहाल पूछताछ में यही सामने आया है कि मादक पदार्थ राजस्थान की सीमा से यहां लाया जाता था और पुडिय़ा बनाकर उसे पीने वालों को बेचा जाता था। मादक पदार्थ का कारोबार करने वालों ने चेन जोड़कर पूरा गिरोह तैयार कर लिया था।