
उज्जैन। नगर निगम परिसर में लोहे के एंगलों के साथ शेड डालकर बनाए जा रहे सायकल स्टेण्ड का काम कई दिनों से अधूरा पड़ा हुआ है। जिसके चलते नगर निगम में अपने काम के सिलसिले में आने वाले लोगों को बीच परिसर में ही वाहन खड़े करना पड़ रहे हैं। पूर्व में भी नगर निगम ने अपने मद से भवन के पीछे स्टेण्ड बनाया था जहां से वाहन चोरी होने की घटनाएं बढ़ गई थीं।