माटी की महिमा न्यूज /उज्जैन। लघु वेतन कर्मचारी संघ ने विधायक और पूर्व केबिनेट मंत्री पारस जैन को तीन सूत्रीय मांगों का ज्ञापन आज सुबह उनके निवास पहुंचकर सौंपा। कर्मचारी संघ के संभागीय अध्यक्ष प्रेमचंद नाहर ने बताया कि ज्ञापन में मुख्यमंत्री से दो साल का एग्रीमेंट और चतुर्थ श्रेणी कार्यालय का नाम परिवर्तित करते हुए सहायक श्रेणी के साथ महंगाई भत्ता दिए जाने की मांग की गई है। विधायक ने उनकी तीन सूत्रीय मांगों को लेकर मुख्यमंत्री से चर्चा कर पूरी कराने का आश्वासन दिया है। ज्ञापन सौंपने के दौरान जिलाध्यक्ष लक्ष्मीनारायण गुप्ता, स्वास्थ्य विभाग समिति अध्यक्ष कैलाश सिसौदिया, अमजद खान, लक्ष्मीनारायण बघेल, मनोज भरूच आदि उपस्थित थे।
