उज्जैन। जिला अस्पताल में मरीजों के परिजनों में विवाद की स्थिति बन गई जिसके चलते हंगामा शुरू हो गया। डॉक्टर और अस्पताल पुलिस चौकी ने मामला शांत किया। बताया जा रहा है कि रात को इमरजेंसी कक्ष में दो पक्ष अपने-अपने मरीजों को लेकर पहुंचे थे। इस दौरान एक बीमार वृद्ध की सांसें थम गई थी। जिसको लेकर दूसरे पक्ष के परिजन अपने मरीज को जल्दी दिखाने के लिए इमरजेंसी में घूसने का प्रयास करने लगे जिस बात को लेकर दोनों पक्षों के बीच विवाद की स्थिति बन गई और हंगामा होने लगा। इमरजेंसी कक्ष में ड्यूटी कर रहे डॉक्टर अजय दिवाकर ने हंगामा होता देखा तो वह परिजनों को समझाने के लिए कक्ष से बाहर आए इस बीच अस्पताल पुलिस चौकी भी पहुंच गई थी। परिजनों ने डॉक्टर से अभद्रता करने का प्रयास किया लेकिन पुलिस ने परिजनों को समझा कर इमरजेंसी कक्ष से बाहर निकाल दिया।