
माटी की महिमा न्यूज /उज्जैन
असामाजिक तत्वों ने रात को मंदिर में गोबर फेंककर फिजा को बिगाडऩे की हरकत की लेकिन पुलिस ने उनके मंसूबे सफल नहीं होने दिए। आज सुबह दौलतगंज से तोपखाना की ओर जाने वाले मार्ग पर तेल व्यापारियों की दुकान के सामने बने हनुमान मंदिर में प्रतिमा पर गोबर फेंके जाने का मामला सामने आने के बाद तत्काल पुलिस मौके पर पहुंच गई थी और निर्माणाधीन मंदिर की सफाई व्यवस्था करा कर उसे कपड़े की नेट से बंद कर दिया था। असामाजिक तत्वों ने मंदिर में लगे भगवान राम के फोटो पर भी गोबर डाल दिया था। पुलिस ने माहौल को बिगडऩे से संभालनेेे के बाद क्षेत्र के सीसीटीवी कैमरे देखना शुरू किए हैं। जल्दी हरकत करने वालों की जानकारी जुटाकर उन्हें पकड़ा जाएगा।