माटी की महिमा न्यूज /उज्जैन। प्रधानमंत्री आवास योजना ए.एच.पी. घटक (भागीदारी किफायती आवास) प्रधानमंत्री आवास योजना के ए.एच.पी. घटक अंतर्गत निकाय द्वारा कानीपुरा में 152 ई.डब्ल्यू.एस. आवासीय इकाईयों का निर्माण कार्य तथा अलख धाम शॉपिंग कंपलेक्स का निर्माण कार्य तेज गति से चल रहा है नागरिकों के प्रति कांपलेक्स एवं मल्टी के निर्माण कार्य को लेकर अच्छी रूचि देखने को मिल रही है।
