माटी की महिमा न्यूज /उज्जैन
मंछामन कॉलोनी में निर्माणाधीन मकान पर चोरों ने धावा बोला और चौकीदार को चाकू उड़ा दिया। चौकीदार के शोर मचाने पर चोर सामान छोड़कर भाग निकले।
बताया जा रहा है कि सूरज नगर में रहने वाले ललित पिता ईश्वर शर्मा का मंछामन कॉलोनी में मकान का निर्माण चल रहा है। जहां चौकीदार सुरेश पिता नागुजी रात्रि में मौजूद रहता है। रात को निर्माणाधीन मकान पर तीन चोरों नेे धावा बोला और पानी की मोटर सहित निर्माणाधीन मकान में रखी सामग्री चोरी कर ली। आवाज सुनकर चौकीदार नींद सेेे जाग गया। उसने चोरोंं को रोकना चाहा। एक चोर ने उसे चाकू अड़ा दिया और डरा धमका कर भागने लगे। चौकीदार ने शोर मचाया तो चोर सामान छोड़कर भाग निकले। निर्माणाधीन मकान से कुछ ही दूरी पर थैले में भरा सामान मिल गया है। मामलेे की शिकायत नीलगंगा थाना पुलिस को की गई है। गौरतलब हो कि चोरी की वारदात का ग्राफ बढ़ गया है। वारदात में नए बदमाश सामने आ रहे हैं जिसके चलते पुलिस को सुराग लगाने में परेशानी उठाना पड़ रही है।