माटी की महिमा न्यूज /उज्जैन
अटाला बेचने का काम करने वाले युवक से शराब के पैसे मांगने और नहीं देने पर हमला करने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है जिसे न्यायालय में पेश कर जेल भेजा गया है।
जीवाजीगंज थाना पुलिस ने बताया कि रविवार को अटाला बेचने वाले शंकर पिता बाबूराव मराठा निवासी हरसिद्धी फुटपाथ को भार्गव तिराहा पर अजर्य उर्फ फ्लेग निवासी भैरुनाला ने रोककर शराब पीने के पैसे मांगे थे। शंकर के मना करने पर उसके अटाले में से कांच की बोतल उठाने के बाद फोड़कर उसके पेट में घोंप दी थी। घायल की शिकायत पर मामले में हफ्तावसूली और मारपीट का प्रकरण दर्ज किया था। सोमवार को हमला करने वाले अजय को गिरफ्तार करने के बाद जेल भेजा है। वहीं पिपलीनाका क्षेत्र में तलवार लेकर लोगों में दहशत फैलाने का काम कर रहे मुकेश पिता राजेन्द्र शर्मा निवासी हरि नगर को गिरफ्तार तलवार जब्त कर आम्र्स में जेल भेजा गया है।