जांच रिपोर्ट आने तक होम क्वॉरेंटाइन रहेंगे, घूमने पर कार्रवाई की बात
माटी की महिमा न्यूज /उज्जैन
कोरोना संक्रमण का खतरा थम नहीं पा रहा है। संक्रमित मरीज शहर में घूम रहे हैं जिसके चलते अब कोरोना की जांच कराने पहुंच रहे संदिग्ध मरीजों से रिपोर्ट नहीं आने तक होम क्वॉरेंटाइन रहने का शपथ पत्र भरवाया जा रहा है। रिपोर्ट नहीं आने के दौरान घूमते पाए जाने पर कानूनी कार्रवाई की बात कही जा रही है।
जिला अस्पताल में कोरोना संदिग्ध मरीजों के लिए फ्लू ओपीडी संचालित की जा रही है। जहां संदिग्ध मरीजों की जांच के साथ सैंपल लिए जा रहे हैं। ओपीडी प्रभारी डॉ. अमित पाटीदार ने बताया कि कोरोना संक्रमण की चेन ब्रेक करने के लिए अब जांच के लिए आ रहे मरीजों से शपथ पत्र भरवाया जा रहा है। जिसमें लिखा गया है कि जब तक उनकी कोरोना रिपोर्ट सामने नहीं आ जाती तब तक वह होम क्वॉरेंटाइन रहेंगे। रिपोर्ट पॉजिटिव आने पर उन्हें उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया जाएगा। नेगेटिव आने पर उन्हें कोरोना से बचने की सलाह देकर होम क्वॉरेंटाइन से बाहर निकलने के निर्देश दिए जाएंगे। डॉक्टर पाटीदार के अनुसार अभी तक जांच के लिए पहुंचने वाले मरीजों की रिपोर्ट आने तक उन्हें पीटीएस भेजा जा रहा था। अब पीटीएस भेजने के स्थान पर उन्हें घरों में ही क्वॉरेंटाइन किया जा रहा है। शपथ पत्र में जांच के दौरान घरों से बाहर घूमने पर उनके खिलाफ कोविड-19 की गाइडलाइन और जिलाधीश के आदेश का उल्लंघन करने की कार्रवाई की जाएगी। फ्लू ओपीडी में पिछले 4 माह से प्रभारी डॉ. अमित पाटीदार के साथ डॉ. राजेश उईके, डॉ. विजय कुशवाह, डॉ. पंकज जयसवाल, कंपाउंडर देवेंद्र जोशी और वार्डबॉय अमजद खान लगातार ड्यूटी कर रहे हैं और मरीजों की जांच कर कोरोना संक्रमण से बचने और उससे लडऩे के निर्देश जारी कर रहे हैं। जिला अस्पताल की फ्लू ओपीडी में प्रतिदिन आगे होकर लोग अपनी जांच कराने पहुंच रहे हैं। वही सामान्य ओपीडी में आने वाले मरीजों में कोरोना के लक्षण दिखाई देने पर उन्हें फ्लू ओपीडी भेजा जा रहा है।