
माटी की महिमा न्यूज /उज्जैन। लॉकडाउन और अनलॉक में हुई चोरी की कुछ वारदातों में शामिल चोर पुलिस की हिरासत में आ गए हैं जिनसे पूछताछ की जा रही है। संभवत शाम तक मामले का खुलासा किया जा सकता है। सूत्रों से मिली जानकारी अनुसार चोरी की वारदात में चिमनगंज पुलिस की हिरासत में तीन से चार बदमाश आए हैं जो अनाज मंडी में हुई चोरी की वारदात में शामिल थे फिलहाल पुलिस पूछताछ कर रही है मामले का खुलासा नहीं किया गया है। पवासा पुलिस ने भी लॉकडाउन के दौरान चोरी की वारदात करने वाले दो बदमाशों को हिरासत में लेकर घरेलू सामान बरामद किया है। बदमाशों से दो से तीन वारदात खुलने की संभावना बनी हुई है। बदमाशों से पूछताछ के बाद पुलिस मामलों का खुलासा करेगी।