
वाशिगंटन। अमेरिकी प्रौद्योगिकी उद्यमी और एंटीवायरस के गुरु कहे जाने वाले जॉन मैकेफी ने जेल में आत्महत्या कर ली। उनके वकील जेवियर विलालबास ने बताया कि स्पेन की अदालत ने जॉन मैकेफी को संयुक्त राज्य अमेरिका में प्रत्यर्पण किए जाने की मंजूरी दे दी। इसके बाद से वे काफी परेशान थे। मैकेफी कर चोरी मामले में अमेरिका में वांछित थे। वहीं जेल प्रशासन उनकी मौत के कारणों का पता लगाने में जुटा है। मैकेफी एंटीवायरस सॉफ्टवेयर बनाने वाले जॉन मैकेफी बार्सिलोना के निकट स्थित जेल की कोठरी में आत्महत्या कर ली। क्षेत्रीय कातालूनिया सरकार की ओर से जारी बयान में कहा गया कि जेल कर्मियों ने मैकेफी को बचाने का पूरा प्रयास किया। जेल के चिकित्सा दल ने उनकी मौत की पुष्टि की। हालांकि, इस बयान में मैकेफी का नाम नहीं लिया गया है, लेकिन यह कहा गया है कि वह 75 वर्षीय अमेरिकी नागरिक है, जिसे उसके देश प्रत्यर्पित किया जाना था। हालांकि, सरकारी सूत्रों ने बुधवार को पुष्टि की कि मरने वाला व्यक्ति कोई और नहीं मैकेफी था। 75 वर्षीय जॉन मैकेफी एंटीवायरस सॉफ्टवेयर के क्षेत्र में जाने माने व्यक्ति थे।