दुर्घटना में फटा सिर, आधार कार्ड से हुई शिनाख्त, जिला अस्पताल पहुंचे परिजन
माटी की महिमा न्यूज /उज्जैन
बीती रात ताजपुर फंटे पर दर्दनाक सड़क दुर्घटना हो गई। तेज रफ्तार से आ रहा बाइक सवार खड़े डंपर से टकरा गया। दुर्घटना के बाद उसका सिर फट गया मौके पर ही मौत हो गई। जानकारी मिलने पर पुलिस पहुंची। मृतक के पास आधार कार्ड मिला जिससे उसकी शिनाख्त की गई।
पंवासा थाने के एसआई लक्ष्मण उईके नेे बताया कि देर रात ताजपुर मार्ग पर डंपर पंचर हो गया जो सड़क पर ही खड़ा हुआ था। इस दौरान बाइक पर सवार होकर तेज रफ्तार में आ रहा युवक अंधेरा होने और रफ्तार पर संतुलन नहीं रख पाने के चलते डंपर से टकरा गया।

उसके सिर में गंभीर चोट लगी और मौके पर ही मौत हो गई। सूचना मिलने पर पुलिस घटनास्थल पहुंची। मृतक की बाइक और उसके पास मिले आधार कार्ड से जानकारी सामने आई कि उसका नाम दिनेश पिता कैलाश गहलोत 34 वर्ष इंदिरा आवास कॉलोनी ग्राम गुलाना जिला शाजापुर है। शाजापुर पुलिस से संपर्क कर उसके परिजनों तक सूचना पहुंचाई गई। अल सुबह परिजन उज्जैन पहुंच गए थे। जिन्होंने बताया कि दिनेश मजदूरी करता था। उसका ससुराल उज्जैन में है। देर शाम वह बाइक पर सवार होकर अपने ससुराल के लिए गांव सेे निकला। पुलिस ने पोस्टमार्टम कराकर लाश अंतिम संस्कार के लिए परीजनों को सौंपी और मामले में डंपर चालक के खिलाफ मामला दर्ज किया है।