माटी की महिमा न्यूज/इंदौर। आजाद नगर थाना क्षेत्र में एक युवक ने 4 दिन पुरानी रंजिश में अपने दोस्त को चाकू मारकर हत्या कर दिया। चार दिन पहले एक दोस्त के जन्मदिन पार्टी में विवाद हुआ था। युवक की हत्या के बाद परिजन आरोपी के घर जाकर हंगामा और तोड़कर की। घटना की सूचना मिलते ही बड़ी संख्या में पुलिस मौके पर पहुंची और मामले को शांत कराया। वहीं पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। टीआई इंद्रेश त्रिपाठी के मुताबिक घटना कोहिनूर कालोनी के पास की है। यहां रहने वाले रेहान (20) को निजाम ने चाकू मार दिया था। रेहान को उसके परिवार के लोग अस्पताल लेकर पहुंचे। जहां रात में उसने दम तोड़ दिया। पुलिस ने पहले मामले में हत्या के प्रयास का मामला दर्ज कर आरोपी को हिरासत में लिया था। लेकिन रात में एमवाय अस्पताल में मौत के बाद हत्या का मामला दर्ज किया गया। उन्होंने बताया कि दोनों युवकों के बीच पुरानी रंजिश की बात सामने आ रही है। फिलहाल आरोपी से पूछताछ की जा रही है।