
5 बदमाश पुलिस हिरासत में, कट्टा तलवार और चाकू बरामद
माटी की महिमा न्यूज /उज्जैन
हथियारों के साथ ढाबे के पीछे खेत में छुपे बदमाशों की जानकारी देर रात पुलिस को मिली तो घेराबंदी की गई। 5 बदमाशों को पकड़ा गया जिनके पास से हथियार बरामद हुए हैं। बदमाश पेट्रोल पंप पर डकैती डालने की फिराक में थे।
देर रात चिमनगंज थाना पुलिस को जानकारी मिली की उन्हेल रोड पर बने कुक्की के ढाबे से चंद कदमों की दूरी पर पीछे कुछ बदमाश छुपे हुए हैं जिनके पास हथियार दिखाई दे रहे हैं। बदमाशों की जानकारी मिलते ही पुलिस टीम घेराबंदी के लिए उन्हेल रोड पर पहुंच गई। बदमाशों को तलाश किया गया। ढाबे के पीछे से पुलिस को देख बदमाशों ने भागने का प्रयास किया लेकिन वह चारों ओर से गिरे हुए थे। जिन्हें पुलिस ने दबोच लिया। बदमाशों के पास से 315 बोर का देसी कट्टा कारतूस लगा हुआ बरामद किया गया वहीं चाकू तलवार और लोहे की रॉड भी उनके पास मिली। बदमाशों को थाने लाया गया और पूछताछ शुरू की गई। इस दौरान सामने आया कि बदमाश बड़ी वारदात को अंजाम देने की योजना बनाकर पहुंचे थे और ढाबे से कुछ दूरी पर बने पेट्रोल पंप पर धावा बोलने की फिराक में थे। डकैती की योजना का खुलासा होते ही पुलिस ने 5 बदमाशों के खिलाफ देर रात ही मामला दर्ज कर लिया। एस आई रविंद्र कटारे के अनुसार हिरासत में लिए गए बदमाश हरीश पिता हीरालाल रायकवार निवासी बापुनगर, महेंद्र राठौर उर्फ ट्रैक्टर निवासी अतिरिक्त विश्व बैंक कॉलोनी ढांचा भवन, सागर सूर्यवंशी उर्फ चंदू चिंतामन नगर आगर रोड, रोहित चांदोलिया प्रेम नगर और कमलेश उर्फ बबलू निवासी छोटी मायापुरी के पास अमन नगर हैं। बदमाशों के आपराधिक रिकॉर्ड होना भी सामने आए हैं। दोपहर बाद न्यायालय में पेश कर जेल भेजा जाएगा।