
नई दिल्ली। सरकारी ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने आज जून के महीने में 14वीं बार पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बढ़ोतरी की है। पेट्रोल और डीजल की कीमतों में आज की गई बढ़ोतरी 2021 में की गई साल की 56वीं बढ़ोतरी है। आज पेट्रोल की कीमत में अलग अलग राज्यों में लगने वाली वेैट की दर के मुताबिक प्रति लीटर 29 से 36 पैसे तक की बढ़ोतरी की गई है। डीजल की कीमत में प्रति लीटर 36 से 38 पैसे का इजाफा किया गया है। आज की बढ़ोतरी के साथ ही राजधानी दिल्ली में पेट्रोल का दाम 98 रुपये के स्तर को पार करके 35 पैसे की तेजी के साथ 98.17 रुपये प्रति लीटर हो गया है, जबकि डीजल 88.65 रुपये प्रति लीटर के भाव पर बिक रहा है।
इस महीने राजधानी दिल्ली में पेट्रोल की कीमत में अभी तक प्रति लीटर 3.88 रुपये की और डीजल की कीमत में 3.50 रुपये की बढ़ोतरी हो गई है। देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में पेट्रोल 104 रुपये का स्तर पार करके 104.22 रुपये प्रति लीटर और डीजल 96 रुपये का स्तर पार करके 96.16 रुपये प्रति लीटर के स्तर पर पहुंच गया है।