
माटी की महिमा न्यूज/बडऩगर। थाना इंगोरिया क्षेत्र के डी गुर्जर ढाबा पर मां वैष्णो देवी बसों को रोककर दिनांक 6 सितंबर को ढाबा मालिक दिनेश गुर्जर, कमल गुर्जर और रोहित गुर्जर ने अवैध वसूली हफ्ता वसूली की मांग की। थाना इंगोरिया पुलिस द्वारा तत्काल अपराध पंजीबद्ध कर आरोपीगणों रोहित गुजारा एवं कमल गुर्जर को गिरफ्तार किया व बसों को छुड़ाया। आरोपी कमल गुर्जर वर्तमान में जिला बदर चल रहा है। पुलिस अधीक्षक द्वारा आरोपी कमल गुर्जर की गिरफ्तारी पर 5 हजार का इनाम घोषित किया था। आरोपी कमल रोहित गुर्जर को गिरफ्तार कर न्यायालय पेश किया जहां से उसे बडऩगर जेल भेजा गया है। इंगोरिया थाना प्रभारी अशोक शर्मा ने बताया कि आरोपी दिनेश गुर्जर पर धारा 323, 294, 34 पीसी के तहत मामला दर्ज किया गया है। जो अभी फरार चल रहा है। आरोपी रोहित गुर्जर पर 327, 294, 323 व अवैध वसूली वही जिला बदर के पूर्व से आरोपी चल रहा कमल गुर्जर पर 14 मध्य प्रदेश राज्य सुरक्षा अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है।