
माटी की महिमा न्यूज /उज्जैन
अनलॉक में चोरों की गश्त लगातार सामने आ रही है। बदमाश पुलिस को लगातार चुनौती दे रहे हैं। बीती रात अमरदीप नगर में बदमाशों ने तीन से चार मकानों पर धावा बोलकर वारदातों को अंजाम दिया है।
नीलगंगा थाना क्षेत्र के अमरदीप नगर में रहने वाले कुछ रहवासी आज सुबह नींद से जागे तो उन्हें अपने घरों में चोरी होने की वारदात का पता चला। कुछ के मकानों के बाहर की कुंडिया लगी हुई थी। जिन घरों में चोरी होना सामने आया है वह नीलगंगा थाने शिकायत दर्ज कराने पहुंचे थे लेकिन थाना प्रभारी के नहीं होने पर उन्हें इंतजार करना पड़ा। अमरदीप नगर के रहने वाले ओमप्रकाश रावल ने बताया कि बदमाश उसके घर में खिड़की खोलकर घुसे थे। गर्मी की वजह से कूलर चल रहा था जिसके चलते परिवार की नींद नहीं खुली। बदमाश उनके घर से मोबाइल, 2 हजार रुपए नगद, चांदी की अंगूठी और अन्य सामान चुराकर ले गए हैं। वहीं कुछ ही दूरी पर रहने वाले ईश्वर सेन ने बताया कि बदमाशों ने उनके घर में छत के रास्ते धावा बोला और मोबाइल के साथ गोदरेज की अलमारी में रखे रुपए चोरी कर ले गए। उनके घर के समीप रहने वाले परिवार के यहां भी बदमाशों ने वारदात का प्रयास किया। वहीं आसपास रहने वाले कुछ लोगों के घरों के बाहर से कुंडियां लगा दी गई थी। मामले की शिकायत थाने पहुंचकर दर्ज कराई जाएगी। गौरतलब है कि शहर में प्रतिदिन चोरी की वारदात होना सामने आ रहा है। बदमाश पुलिस को लगातार चुनौती देकर वारदात कर रहे हैं। पिछले दिनों चिंतामण थाना क्षेत्र में बदमाशों ने 5 लाख से अधिक की नगद राशि के साथ 5 लाख के आभूषण चोरी किए थे। इस दौरान बदमाशों ने परिवार के लोगों को कमरों में कैद कर दिया था। यही नहीं शहर के अन्य थाना क्षेत्रों में भी लगातार वारदातें हो रही हैं। कई मामलों में पुलिस शिकायती आवेदन ही ले रही है।