उज्जैन। प्रधान आरक्षक पर ड्यूटी के दौरान शराब पीकर आने और स्टाफ के साथ गाली गलौज करने पर अनुशासनहीनता का मामला दर्ज किया गया है। प्रधान आरक्षक का मेडिकल परीक्षण कराया गया है। थाना प्रभारी ने जांच प्रतिवेदन सीएसपी को भेजा जिसके बाद प्रतिवेदन पुलिस अधीक्षक को स्थानांतरित किया गया है। पंवासा थाने पर पदस्थ प्रधान आरक्षक गुरुचरण चौधरी पिछले कुछ दिनों से शराब के नशे में ड्यूटी पर पहुंच रहे थे और स्टाफ के साथ अभद्रता कर रहे थे। मंगलवार शाम को भी वह नशे में पहुंचा और अधिकारियों के साथ स्टाफ को गाली गलौज करने लगा। उसे समझाने का प्रयास किया गया तो चिल्ला चोट कर हंगामा शुरू कर दिया। उसके कृत्य को देखते हुए थाना प्रभारी मुनेंद्र गौतम ने रोजनामचे में शिकायत दर्ज की और प्रधान आरक्षक का मेडिकल परीक्षण कराया। साथ ही उन्होंने जांच प्रतिवेदन बनाकर कोतवाली सीएसपी को भेजा। सीएससी पल्लवी शुक्ला ने प्रधान आरक्षक पर प्रतिवेदन कार्रवाई के लिए पुलिस अधीक्षक को भेजा है।