
माटी की महिमा न्यूज /उज्जैन
पिछले दिनों अनाज दुकान में हुई चोरी के मामले में पुलिस ने हममाल को गिरफ्तार किया है। जिसने 4 क्विंटल अनाज चुराने के बाद बेच दिया था। पुलिस माल बरामदगी का प्रयास कर रही है।
देवास गेट थाना पुलिस ने बताया कि पिछले दिनों दूध तलाई स्थित अतुल ट्रेडिंग कंपनी संचालित करने वाले विजय पिता रामस्वरूप खंडेलवाल निवासी जयसिंहपुरा ने अपनी दुकान से 3.50 क्विंटल गेहूं और 1 क्विंटल चावल के कट्टे चोरी होने की शिकायत थाने पहुंचकर की थी। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर रविवार रात दुकान पर हम्माली करने वाले विजय उर्फ वीरू चौधरी निवासी पवासा को पकड़ा है। जिसने अनाज चुराने की वारदात कबूल कर ली है। पूछताछ में उसने बताया कि अनाज इंदौर गेट क्षेत्र की एक दुकान पर भेज दिया था। पुलिस के अनुसार चोरी का अनाज बरामद करने का प्रयास किया जा रहा है। आरोपी के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर लिया गया है। जिसे न्यायालय में पेश किया जाएगा।