पुलिस बल की मौजूदगी में चल रही थी सामान शिफ्ट करने की प्रक्रिया, पुलिस छावनी बना कॉलेज परिसर
माटी की महिमा न्यूज /उज्जैन
शासकीय माधव कॉलेज भवन को नए भवन में स्थानांतरित किए जाने के मामले ने तूल पकड़ लिया है। कल कांग्रेस नेताओंं के विरोध प्रदर्शन के बाद कॉलेज परिसर में पुलिस बल की तैनाती कर दी गई थी। आज दोपहर छात्रों को और कांग्रेसी नेताओं ने कॉलेज बचाव संघर्ष समिति के साथ चामुंडा माता चौराहा पर चक्का जाम कर दिया।
गौरतलब हो कि माधव कॉलेज को 2 वर्ष पूर्व भाजपा मंत्री रहे पारस जैन और विधायक मोहन यादव ने राम जनार्दन मंदिर के पीछे बने नए भवन में स्थानांतरित करने की मांग रखी थी। लेकिन प्रक्रिया आगे नहीं बढ़ पाई थी। प्रदेश में कांग्रेस की सरकार आ गई और स्थानांतरण प्रक्रिया रुक गई। अब एक बार फिर प्रदेश में भाजपा की सरकार है और कॉलेज स्थानांतरण की प्रक्रिया को दोबारा से शुरू किया गया है। उच्च शिक्षा विभाग की तरफ से माधव कॉलेज प्राचार्य को स्थानांतरण का पत्र मिला था। बुधवार को कॉलेज नए भवन में शिफ्ट करने की प्रक्रिया शुरू की गई। जानकारी लगने पर कांग्रेस के तमाम नेता कॉलेज भवन स्थानांतरण का विरोध करने पहुंच गए। जानकारी लगते ही पुलिस बल माधव कॉलेज पहुंचा और मामले को शांत करने का प्रयास किया। कांग्रेसियों ने अपना विरोध दर्ज कराते हुए उग्र प्रदर्शन की बात कही थी। जिसके बाद कॉलेज परिसर पुलिस छावनी बना नजर आया था। आज सुबह पुलिस की मौजूदगी में कॉलेज भवन का सामान ट्रैक्टर ट्राली में भरकर नए भवन रवाना किया जा रहा था। जिसको लेकर दोपहर 12 बजे के लगभग शहर कांग्रेस अध्यक्ष महेश सोनी, पूर्व विधायक डॉ. बटुकशंकर जोशी, आजाद यादव, अरुण वर्मा, रवि राय, सुनील कछवाय, माया राजेश त्रिवेदी, जितेन्द्र तिलकर, योगेश शर्मा, बबलू खींची, सुदर्शन गोयल, प्रितेश शर्मा, योगेश साद आदि छात्र नेता और छात्र-छात्राएं दोबारा से एकत्रित हो गए और भवन स्थानांतरण प्रक्रिया को रोकने के लिए चामुंडा माता चौराहा पहुंचकर चक्काजाम कर दिया। कॉलेज भवन स्थानांतरण को लेकर चक्काजाम के बाद नए और पुराने शहर को जोडऩे वाले मार्ग पर वाहनों की कतार लगना शुरू हो गई। काफी देर तक मार्ग का आवागमन बाधित बना रहा। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रुपेश द्विवेदी, कोतवाली सीएसपी पल्लवी शुक्ला और कई थाना प्रभारी सहित पुलिस अधिकारी चक्काजाम समाप्त कराने के लिए चामुंडा माता चौराहा पहुंच गए थे।

छात्र-छात्राओं को होगी परेशानी
बताया जा रहा है कि नया कॉलेज भवन शहर से 5 किलोमीटर की दूरी पर है जिसके चलते छात्र छात्राओं को परेशानी का सामना करना पड़ेगा। माधव कॉलेज में अधिकांश ग्रामीण क्षेत्रों से आने वाले विद्यार्थी अध्ययन के लिए पहुंचते हैं। बस स्टैंड और रेलवे स्टेशन करीब होने से उन्हें काफी सुविधा होती है। अब 5 किलोमीटर दूर सुनसान क्षेत्र में विद्यार्थियों को कॉलेज पहुंचने में परेशानियों को उठाना पड़ेगी। कॉलेज परीक्षा के दौरान प्रश्न पत्र का समय सुबह 8 बजे का होता है। ग्रामीण क्षेत्र से बस और ट्रेन में सवार होकर विद्यार्थी समय पर कॉलेज पहुंच जाते हैं। लेकिन अब उन्हें बस स्टैंड और रेलवे स्टेशन से लंबा सफर तय करना होगा।
राजनीति का केंद्र रहा है कॉलेज
माधव कॉलेज शुरुआत से ही राजनीति का केंद्र बना हुआ है। छात्र राजनीति से निकले कई नेता आज प्रदेश की राजनीति में पहुंच चुके हैं। यहां कांग्रेस संगठित एनएसयूआई और भाजपा संगठित एबीवीपी का काफी दबदबा है। छात्र चुनाव के दौरान माधव कॉलेज में दोनों ही पार्टी के वरिष्ठ नेता अपना दमखम दिखाने के लिए मौजूद नजर आते हैं।