

सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई वारदात
माटी की महिमा न्यूज /उज्जैन
बीती रात बदमाश ने दूध डेयरी पर धावा बोल 45 हजार रुपए चुराने की वारदात को अंजाम दिया है। डेयरी में लगे सीसीटीवी कैमरे से बदमाश के फुटेज सामने आए हैं जिसके आधार पर पुलिस ने उसकी तलाश शुरू की है।
महाकाल थाना क्षेत्र के दौलतगंज स्थित घी मंडी के समीप शुद्ध दूध डेयरी का संचालन तुलसीनगर निवासी सौरभ जैन द्वारा किया जाता है। रात को 9 बजे डेयरी बंद करने के बाद वह घर लौट गए थे। आज सुबह डेयरी पर काम करने वाला मैनेजर जय पांचाल पहुंचा और शटर खोलकर अंदर पहुंचा, उसकी दौरान उसने गल्ला जमीन पर पड़ा पाया। सामान अस्त-व्यस्त था। मामले की सूचना संचालक को दी गई और पुलिस को जांच के लिए मौके पर बुलाया गया। पुलिस जांच के दौरान सामने आया कि बदमाश ने छत के रास्ते डेयरी में प्रवेश किया है और गल्ले में रखे 45 हजार रुपए चोरी किए हैं। डेयरी में सीसीटीवी कैमरे रखे हुए थे जिसके फुटेज देखने पर सामने आया कि बदमाश करीब 10 से 15 मिनट अंदर रहा और उसने पहले गल्ला खोलने का प्रयास किया लेकिन नहीं खुलने पर उसने डेयरी के अंदर रखे औजार उठाकर गल्ला तोड़ा और नगद राशि लेकर जिस रास्ते से आया था उसी रास्ते भाग निकला। पुलिस ने फुटेज के आधार पर बदमाश की तलाश शुरू की है। इस वारदात से पहले मंगलवार को बदमाशों ने महानंदानगर स्थित सेवानिवृत्त प्रोफेसर नानूराम भावसार के मकान में चोरी की वारदात को अंजाम दिया था। भावसार परिवार रिश्तेदारी में इंदौर गया था। बदमाशों ने सूना मकान पाकर ताले तोड़े और घर में रखे 10 हजार रुपए नकद, चांदी के 45 सिक्के और सोने-चांदी के आभूषण चोरी कर लिए। देर शाम परिवार के लौटने पर वारदात की जानकारी सामने आने के बाद पुलिस ने मामला दर्ज किया है। अनलॉक के बाद से शहर में प्रतिदिन चोरी की वारदातें हो रही हैं। छोटी वारदातों में शामिल बदमाश पकड़े जा रहे हैं। बड़ी वारदातों को अंजाम देन वालों का सुराग नहीं लग पा रहा है।