
उज्जैन। महाकाल विस्तारीकरण योजना का काम रफ्तार पकड़ चुका है। बेगमबाग कॉलोनी क्षेत्र में शुरू हुई कार्यवाही के बाद अब महाकाल मंदिर के सामने बने मकानों और दुकानों को हटाए जाने की कार्यवाही शुरू होना है। इससे पहले यहां के रहवासियों ने आज कलेक्टर आशीष सिंह को ज्ञापन सौंपकर अपनी समस्या से अवगत कराया है। यहां दुकान संचालित करने वालों का कहना था कि उन्होंने किराये से दुकानें ले रखी हैं। अगर उन्हें हटाया गया तो परिवार के सामने आर्थिक संकट खड़ा हो जाएगा। वहीं यहां रहने वाले लोगों का कहना था कि उनके मकान हटाए जाने से उनके सामने आर्थिक संकट के साथ निवास स्थान की समस्या खड़ी हो जाएगी।