
नई दिल्ली दिल्ली में दिल दहलाने वाली घटना में चार लोगों की मौत की खबर है। मंगलवार देर रात दिल्ली के शाहदरा इलाके में सिलेंडर ब्लास्ट की वजह से लगी भीषण आग में चार लोगों की जलकर मौत हो गई है, जबकि एक गंभीर रूप से घायल बताया गया है। ब्लास्ट के बाद लगी आग में घायल हुए व्यक्ति का इलाज शाहदरा के एक अस्तपताल में चल रहा है। जानकारी के अनुसार, दिल्ली के शहादरा स्थित विश्वासनगर बीकम कॉलोनी में यह दर्दनाक हादसा हुआ। सिलेंडर में ब्लास्ट के बाद मकान में भीषण आग लग गई जिसमें 4 लोग जिंदा जल गए और एक गंभीर घायल हो गया। आग से पूरा मकान जलकर खाक हो गया है। घटना की सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने चारों शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा।
पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। लोगों से मिली जानकारी के अनुसार, रात में अचानक से जोरदार धमाके की आवाज सुनाई दी तो लोग दहशत में आ गए। बाद में पता लगा की सिलिंडर में जोरदार धमाका हुआ है। उसके बाद पूरे मकान में आग लग गई। वहीं आग की सूचना पर फायर टेंडर मौके पर पहुंची और बड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया, लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी।