उज्जैन। 6 सितम्बर की रात को हुई गैंगवार की पुरी गुत्थी पुलिस द्वारा सुलझा ली गई है। आज प्रभारी एसपी कविता सोहाने और एएसपी रूपेश द्विवेदी ने मामले का खुलासा करते हुए बताया कि दुर्लभ कश्यप रात में सिगरेट लेने के लिए हेलावाड़ी क्षेत्र में गया हुआ था वहीं मौजूद शाहनवाज और साथी ने दुर्लभ से पुछा कि तुममे से दुर्लभ कौन है जब दुर्लभ ने इस बात के लिए शाहनवाज से पुछा कि तुझे दुर्लभ से क्या काम है। बात करते करते विवाद हो गया व बाद में विवाद इतना बढ़ गया कि दुर्लभ ने रिवाल्वर निकाल कर शाहनवाज पर फायर कर दिया जिससे शाहनवाज के गर्दन पर गोली छु कर चली गई। जिसे देखकर दुर्लभ के साथी राजदीप, अमित अभीषेक चयन मोहित निहत्थे होने के कारण वहां से भाग गए। जिस पर दुर्लभ को अकेला देख शाहनवाज के दोस्त दुर्लभ पर हावी हो गए और धारधार हथियारों से दुर्लभ पर वार कर दिया। जिससे दुर्लभ का खुन काफी बह गया उसकी मौके पर मौत हो गई।
पुलिस ने दोनों पक्ष की ओर से 6-6 लोगों को आरोपी बनाया गया। मृत दुर्लभ कश्यप व घायल शाहनवाज को छोड़कर कुल 6 आरोपी गिरफ्तार, चार आरोपी अभी फरार है। फरार आरोपियों पर 10-10 हजार रुपए का इनाम घोषित है। गिरफ्तार आरोपियों के पास से पुलिस ने 4 चाकू व 3 मोटर सायकिल जप्त की। विवेचना के दौरान मोहित नामक एक आरोपी और आया सामने जिसे पुलिस तलाश रही है।
अब तक पुलिस ने 6 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। दुर्लभ कश्यप की मौत हो चुकी है तो वहीं शाहनवाज का उपचार चल रहा है शेष चार आरोपी फरार बताए जा रहे हैं जिन पर पुलिस ने प्रत्येक पर 10 हजार रूपए का इनाम घोषित किया है। गिरफ्तार आरोपियों के पास से पुलिस ने चाकू व घटना में उपयोग की गई तीन बाइक जप्त की है।