
जम्मू। जम्मू-कश्मीर में आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ जारी है। सुरक्षाबलों ने एक आतंकी को मार गिराया है, जबकि तीन से चार आतंकी अभी भी घिरे हुए हैं। वहीं, एक जवान के भी घायल होने की खबर है। दोनों तरफ से गोलीबारी चल रही है।
पुलवामा के हाजिन राजपोरा इलाके में यह मुठभेड़ चल रही है। कश्मीर जोन के पुलिस अधिकारियों ने बताया है कि यहां तीन से चार आतंकी घिरे हैं। मुठभेड़ जारी है। हाजिन राजपोरा इलाके में आतंकियों के छिपे होने की सूचना खुफिया एजेंसियों को मिली थी। जिसके बाद देर रात ही सुरक्षाबलों ने इलाके को चारों तरफ से घेर लिया और आतंकियों से सरेंडर करने के लिए कहा। आतंकियों ने सरेंडर करने के बजाय सुरक्षाबलों को निशाना बनाकर गोलीबारी शुरू कर दी। सुरक्षाबलों ने भी गोलीबारी का मुंहतोड़ जवाब दिया। गोलीबारी में एक जवान घायल हो गया। उसे अस्पताल ले जाया गया है। वहीं एक आतंकी के मारे जाने की खबर है। फिलहाल दोनों तरफ से गोलीबारी जारी है।