
रायपुर। राजधानी रायपुर में शनिवार सुबह दूध वाहन और कार की टक्कर ही गई, जिसके बाद दूध से भरा वाहन पलट गया। हादसे में दूध वाहन के ड्राइवर की मौके पर ही मौत हो गई। मिली जानकारी के अनुसार देवभोग दूध जगह-जगह सप्लाई करने के लिए भगत सिंह चौक से शंकर नगर की तरफ आ रहा था। इसी दौरान सामने से तेज रफ्तार कार आ रही थी, जिसने दूध वाहन को जोरदार टक्कर मारी। चालक ने बचाने की कोशिश की। इस दौरान दूध का वाहन पलट गया। गाड़ी के नीचे दबने से ड्राइवर की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे की जानकारी मिलते ही मौके पर तत्काल सिविल लाइन पुलिस पहुंच गई, वहां जाकर देखा तो युवक नीचे गिरा हुआ था और उसकी मौत हो चुकी थी। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
राजधानी रायपुर के सिविल लाइन थाना क्षेत्र अंतर्गत भारत माता चौक के पास यह हादसा हुआ है। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया की घटना आज सुबह तकरीबन पांच से छह बजे के बीच की है। जब दुग्ध वाहन चालक तेलीबांधा की ओर जा रहा था इसी दौरान शंकर नगर की ओर से आ रही तेज रफ्तार कार ने जोरदार टक्कर मारी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि मालवाहक वाहन पलट गया और ड्राइवर नीचे दब गया।