माटी की महिमा न्यूज /उज्जैन
मक्सी रोड पर हमला कर लूट की वारदात करने वाले बदमाशों ने मोबाइल झपटने के साथ बैटरी चुराने की वारदात को भी अंजाम दिया था। पुलिस ने दोनों बदमाशों को हिरासत में ले लिया है जिनसे पूछताछ की जा रही है। जल्द ही पुलिस मामले का खुलासा करेगी।
पंवासा थाना क्षेत्र के मक्सी रोड स्थित पुलिस ट्रेनिंग सेंटर के पास 30 जून की रात धर्मेन्द्र शर्मा निवासी हरसोदन पर दो नकाबपोश बाइक सवार बदमाशों ने लोहे की रॉड से हमला कर 18 हजार रुपए नकद और मोबाइल लूटने की वारदात को अंजाम दे दिया था। पुलिस ने मामला दर्ज कर बदमाशों की तलाश शुरू की थी। बदमाशों की बाइक का नंबर सामने आया था जो दूसरे चौपहिया वाहन का था। बावजूद इसके पुलिस ने बदमाशों का सुराग लगा लिया और मक्सी रोड के गांव में रहने वाले दो बदमाशों को हिरासत में ले लिया। जिसने पूछताछ में लूट की वारदात के साथ चिमनगंज थाना क्षेत्र में हुई मोबाइल स्नेचिंग की वारदात के साथ मक्सी रोड पर ही वाहन से बैटरी चुराने और माधवनगर थाना क्षेत्र से बाइक चुराने की वारदात का सुराग भी मिल गया है। फिलहाल पुलिस दोनों बदमाशों से पूछताछ कर रही है जिसका खुलासा जल्द किया जाएगा। सूत्र बता रहे हैं कि लूट की वारदात करने वाला एक बदमाश मैकेनिक है। जिसने षड्यंत्र पूर्वक वारदात को अंजाम देने के लिए बाइक पर चौपहिया वाहन का नंबर लगाया था। उक्त बदमाश कुछ समय से इंदौर में रह रहा था। लौटकर आने के बाद साथी के साथ मिलकर कुछ दिनों में ही तीन से चार वारदातों को अंजाम दे दिया। पुलिस दोनों बदमाशों के आपराधिक रिकार्ड भी तलाश रही है।