
नलखेड़ा- मंगलवार को कृषि विभाग नलखेड़ा द्वारा खरीफ फसल हेतु बीज ग्राम योजना के तहत उड़द बीज का वितरण प्रारम्भ किया गया। बीज वितरण भाजपा मंडल अध्यक्ष पवन वेदियां, विधायक प्रतिनिधि महेंद्रसिंह सोनगरा, कृषि स्थाई समिति अध्यक्ष प्रतिनिधि श्री राम यादव सुईगांव द्वारा प्रारम्भ किया गया जिसमें 100 कृषको को बीज वितरण किया गया। इस अवसर पर वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी एस.के चतुर्वेदी, कृषि विकास अधिकारी जे.सी राठौर, एलडीसी जयनारायण शर्मा, रायसिंह मौर्य उपस्थित रहे।