
रतलाम के फोटो ग्राफर से ठगे थे 19 हजार 500 रूपए
उज्जैन। ओएलएक्स पर ठगी करने वाला शातिर बदमाश नोएडा से राज्य साइबर सेल की गिरफ्त में आ गया है। जिस पर ईनाम घोषित किया गया था। राज्य सायबर सेल की टीम ने उसे रिमांड पर लिया है, जिससे पूछताछ की जा रही है। उसने कई वेबसाइट बनाकर देशभर में लोगों के साथ वारदात को अंजाम दिया है।
मिली जानकारी अनुसार रतलाम के रहने वाले फोटो ग्राफर ने अपने साथ 2016 में ओएलएक्स पर टीवी बेचने का एड देख कर ऑनलाईन संपर्क किया था। एड जारी करने वाले ने टीवी की 75 हजार कीमत होना बताकर मात्र 19 हजार 500 में मिलने की बात कही थी। फोटो ग्राफर ने कम कीमत में टीवी मिलने की बात सुनकर ऑनलाईन पैसे ट्रांसफर कर दिए थे। जिसके बाद उक्त एड देने वाले ने टीवी नहीं भेजी और संपर्क नम्बर बंद कर लिया। अपने साथ हुई ठगी की शिकायत फोटो ग्राफर ने राज्य सायबर सेल में दर्ज कराई थी। ठगी करने वाले की तलाश की जा रही थी नहीं मिलने पर उसकी गिरफ्तारी पर ईनाम भी घोषित किया गया था। लगातार उसके नम्बर को टे्रस किया जा रहा था इस बीच ऑनलाईन खाना मंगाने के लिए उक्त शातिर बदमाश ने उक्त नम्बर का उपयोग किया जिससे उसका सुराग राज्य सायबर टीम को मिल गया। एक टीम नोएडा भेजी गई और वहंा से प्रशांत पांडे निवासी विवेक नगर प्रतापगढ़ उत्तरप्रदेश को हिरासत में लेकर उज्जैन लाया गया जिसे रिमांड पर लेकर पुछताछ की जा रही है। राज्य सायबर सेल की टीम ने नोएडा के एक अपार्टमेंट में दबिश देकर पकड़ा है। बताया जा रहा है कि शातिर बदमाश हवार्ड यूनिवर्सिटी से ऑनलाईन की पढ़ाई कर रहा है उसने ठगी के लिए ओएलएक्स पर और अन्य नाम से कई वेबसाइट बना रखी थी जिसके माध्यम से वह देश भर में लोगों के साथ अलग-अलग सामान बेचने के नाम पर ठगी की वारदात को अंजाम देता था। उसने अब तक लाखों की ठगी को अंजाम दिया है। सामान पसंद आने पर वह संबंधित व्यक्ति से ऑनलाइन पैसे अपने खाते में जमा करा लेता था।