
उज्जैन। कृषि उपज मंडी में मंगलवार को अधिक तोल मामले को रोकने के लिए व्यापारी संघ और तुलावटी हम्माल संघ प्रतिनिधियों की बैठक विधायक रामलाल मालवीय की अध्यक्षता में की गई थी जिसमें किसान नेता ने हम्मालो की समस्याओं को लेकर प्रस्ताव रखा और उन्हें परिचय पत्र जारी करने की बात कही।
कृषि उपज मंडी में आयोजित की गई बैठक के दौरान उपज तोलने की व्यवस्था को लेकर विचार विमर्श किया गया है समिति ने उपज टोल बड़े तोल कांटों पर वजन करने के साथ सीधे व्यापारिक प्रतिष्ठानों पर खाली करने की बात रखी। जिसका विरोध हम्माल और तुलावटी संघ के प्रतिनिधियों ने किया और तूलाई एवं हम्माली का काम खत्म होने की बात रखी। इस पर किसान नेता केसर सिंह पटेल ने उनके समर्थन में कहा कि उपज व्यापारिक प्रतिष्ठानों पर सीधे खाली होने के चलते 500 हम्माल बेरोजगार हो जाएंगे। इन्हें रोजगार मिलता रहे जिसके चलते नीलामी के बाद स्पाट तोल हो और हममाल भाइयों को परिचय पत्र जारी किए जाएं। किसान नेता द्वारा हम्मालो के पक्ष में उठाई गई बात का बैठक में उपस्थित सभी ने समर्थन किया और इसे लागू करने के लिए मंडी प्रशासन के अधिकारियों से कहा। बैठक के दौरान व्यापारी संघ अध्यक्ष मुकेश हरभजनका ने सीजन में बड़े तोल कांटों से हजारों क्विंटल उपज बोलना मुश्किल काम बताया और वर्तमान व्यवस्था ही लागू रखने की बात कही। बैठक 2 घंटे तक चली।