
झालावाड़। जिले के मंडावर थाना क्षेत्र में देर रात एक डंपर ने एक ही परिवार के 5 लोगों को कुचल दिया। सड़क किनारे झोपड़ी बनाकर सो रहे पति-पत्नी समेत 3 बच्चों की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद डंपर चालक मौके से फरार हो गया। पुलिस ने मौका मुआयना कर शवों को मोर्चरी में रखवाया है। झालावाड़ अस्पताल की मोर्चरी में पोस्टमार्टम की प्रक्रिया जारी है। मृतक परिवार बड़बेली क्षेत्र में कृषि मजदूरी करता था। सड़क किनारे टापरी (झोपड़ी) बनाकर रह रहा था।
मंडावर थाना हैड कांस्टेबल ब्रजराज सिंह ने बताया कि मृतक सुरेश (44) घाटोली का निवासी था। जो मजदूरी कार्य के चलते तीन धार, घोड़ा खाल के पास टपरी में रहता था। देर रात अपने परिवार के साथ टपरी में सो रहा था। लगभग साढ़े 12 बजे एक डंपर अनियंत्रित होकर सड़क किनारे बनी टपरी (झोपड़ी) में जा घुसा। हादसे में सुरेश व उसकी पत्नी सीताबाई (40) ,उनके तीन बच्चे पवन (7),कमलेश (5) और निर्मला (11) की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। दो बच्चे दुर्गेश (13) व बाबूलाल (6) दूसरी जगह सो रहे थे। वो बाल-बाल बच गए। घटना के बाद डंपर चालक महावीर भील डंपर छोड़कर मौके से फरार हो गया। पुलिस आरोपी डंपर चालक की तलाश में जुटी है। पांचों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए लाया गया।