
खंडवा। खंडवा में सोने के आभूषण चमकाने के नाम पर लाखों की ठगी हो गई। दो शातिर बदमाशों ने देखते ही देखते लगभग 8 लाख कीमत के आभूषण लेकर रफूचक्कर हो गए। मामला खंडवा की सिंधी कॉलोनी क्षेत्र का है। पुलिस ने तुरंत घेराबंदी करके बदमाशों की मोटरसाइकिल और उनके द्वारा फेंके गए खाली कंटेनर व पर्स बरामद किया है। बदमाशों की तलाश जारी है।
दरअसल, खंडवा की सिंधी कॉलोनी में दो बदमाश विमला बिनवानी के घर पहुंचे. यहां उन्होंने अपने आपको उजाला कंपनी का सेल्समैन बताया और कंपनी की तरफ से बर्तन चमकाने के पाउडर का डेमो दिखाने की बात कही। उन्होंने बर्तन चमकाने के नाम पर महिलाओं को अपने झांसे में लिया। धीरे से वह हाथ में पहने सोने के कड़े और अन्य आभूषणों पर भी आ गए। उन्होंने बर्तन और भगवान की मूर्ति को अच्छी तरह चमका दिया। जब महिलाओं को भरोसा हो गया तो तब उन्होंने सोने के आभूषणों को चमकाने का लालच दिया। महिला ने गहने दे दिए। इसके बाद वो महिला को बातों में उलझाकर गहने लेकर फरार हो गए। फरियादी ने तुरंत पुलिस को सूचना दी। घटना के बाद पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज चेक किए और आसपास के क्षेत्र की घेराबंदी की। बदमाशों के द्वारा उपयोग में लाई गई मोटरसाइकिल और चोरी के सामान के खाली कंटेनर और एक पर्स सुनसान मैदान मिला। सीएसपी ललित गठरेर ने कहा कि जल्दी ही बदमाश पकड़े जाएंगे। उनकी तलाश में टीम लगा दी गई है।