उज्जैन। आषाढ़ गुप्त नवरात्र का 11 जुलाई रविवार से प्रारंभ हो रहा है। आषाढ़ नवरात्र जून-जुलाई के महीने में आते हैं। आषाढ़ और माघ मास की नवरात्र गुप्त नवरात्र के नाम से जानी जाती है। ज्योतिषाचार्यों के मुताबिक बताया कि गुप्त नवरात्र का पर्व रविवार 11 जुलाई को शुरू होगा और आषाढ़ शुक्ल नवमी रविवार 18 जुलाई तक मनाया जाएगा। इस बार गुप्त नवरात्र पर सर्वार्थ सिद्धि योग बन रहा है, जो कि सुबह 5.31 बजे से रात्रि 2.22 तक रहेगा और उस दिन रवि पुष्य नक्षत्र भी पड़ रहा है, जो कि गुप्त नवरात्र में कलश स्थापना पर सभी कार्य सिद्ध करेगा। इस बार नवरात्र 8 दिन की होगी, क्योंकि षष्टी और सप्तमी तिथि एक ही दिन होने के कारण सप्तमी तिथि का क्षय हुआ है। घटस्थापना का शुभ समय लाभ और अमृत का चौघडिय़ा प्रात: काल 9.08 मिनट से शुरू होकर 12.32 मिनट तक रहेगा। अभिजित मुहूर्त दिन में 12.05 मिनट से 12.59 मिनट तक रहेगा।