उज्जैन। माधव कॉलेज भवन शिफ्ट किए जाने के मामले को लेकर छात्र संगठन और कांग्रेसी नेताओं द्वारा किए गए प्रदर्शन के मामले में पुलिस ने धारा 188 का प्रकरण दर्ज किया है। देवास गेट थाना पुलिस ने बताया कि बुधवार को माधव कॉलेज भवन से सामान नए भवन में शिफ्ट किया जा रहा था। जिसको लेकर छात्र संगठन और कांग्रेस के नेताओं ने भवन स्थानांतरण को लेकर विरोध प्रदर्शन करते हुए सामान लेकर जा रहे वाहनों को रोकने का प्रयास किया था। वही चामुंडा माता चौराहा पर पहुंचकर चक्काजाम की स्थिति को निर्मित कर दिया था। मामले में कॉलेज के मनोहर पिता भारत सिंह डोडिया की शिकायत पर जिलाधीश के आदेश का उल्लंघन करने की धारा 188 में अज्ञात प्रदर्शनकारियों पर प्रकरण दर्ज किया गया है। वीडियो फुटेज देखकर पहचान की जाएगी उसके बाद उनकी गिरफ्तारी होगी।