
पुरानी ब्लड बैंक में बनेगा आईसीयू वार्ड
माटी की महिमा न्यूज /उज्जैन
कोरोना संक्रमण के बाद स्वास्थ्य विभाग लगातार संसाधनों के साथ पलंगों की संख्या अस्पतालों में बढ़ाने का काम कर रहा है। संभाग के सबसे बड़े जिला अस्पताल में अब ऑक्सीजन प्लांट लगाने की तैयारी की जा रही है वही आईसीयू वार्ड को भी व्यवस्थित कर पलंगों की संख्या बढ़ाने का काम शुरू कर दिया गया है।
जिला अस्पताल में अब तक 10 पलंगों का आईसीयू संचालित किया जा रहा था। कोरोना संक्रमण में माधव नगर अस्पताल को कोविड-19 बनाया गया था। लेकिन यह नाकाफी साबित हो रहा था। संक्रमित मरीजों की संख्या इतनी अधिक थी कि माधव नगर अस्पताल में मरीजों को जगह तक नहीं मिल पा रही थी। निजी अस्पताल भी खाली नहीं थे कई स्थानों पर कोविड सेंटर बनाए गए थे। चरक भवन की दो मंजिलों पर भी कोविड वार्ड तैयार किया गया था। आप भी देश में कोरोना की तीसरी लहर का खतरा बना हुआ है जिसको देखते हुए संभाग के सबसे बड़े जिला अस्पताल में अभी से तैयारियां शुरू कर दी गई हैं। जिला अस्पताल परिसर में पुरानी ब्लड बैंक को आईसीयू में तब्दील करने की योजना शुरू की जा रही है वही इसी स्थान के समीप ऑक्सीजन प्लांट लगाने का प्लान भी तैयार कर लिया गया है। जल्द यहां काम की शुरुआत कर दी जाएगी। चरक भवन में बनाए गए कोविड सेंटर को भी तीसरी लहर की आशंका में व्यवस्थित किया जा रहा है। यहां पूर्व में ही ऑक्सीजन प्लांट की शुरुआत कर दी गई थी। ऑक्सीजन प्लांट से चरक भवन की दो मंजिलों को जोडऩे का काम भी जारी है। माधव नगर अस्पताल को पहले ही स्वास्थ्य संसाधनों से मजबूत कर लिया गया है। अब जिला अस्पताल को मजबूत करने की तैयारियां चल रही है। तीसरी लहर से पहले जिला अस्पताल के साथ ही शासकीय अस्पतालों और डिस्पेंसरियों को भी संसाधनों से लेस करने की तैयारियां चल रही हैं। अगर तीसरी लहर का खतरा बना तो मरीजों को शासकीय अस्पतालों में ही भर्ती कर उपचार किया जाएगा।