बाड़मेर। भारत-पाक सीमा के पास देर रात ग्रामीणों ने दो संदिग्ध तस्करों को घेरकर पकडऩे की कोशिश की, लेकिनवे चकमा देकर भाग गए।
सूचना मिलने पर बीएसएफ और पुलिस ने गामीणों के सहयोग से संयुक्त सर्च ऑपरेशन चलाया। इसके बाद दोनो संदिग्ध तस्कर को गांव पांचला के पास पकड़ लिया गया। यह दोनों तस्कर पंजाब के बताए जा रहे हैं। तस्कर के पास से एक मोबाइल फोन और डोगंल और एक मोटरसाइकिल मिली है।
बीएसएफ और पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में ग्रामीणों का भी पूरा सहयोग रहा। बॉर्डर के आसपास के 25 किलोमीटर का एरिया सर्च कर दो पंजाब तस्कर कवलजीत (24) पुत्र बचतरसिंह निवासी अमृतसर व अर्जुन कुमार (20) पुत्र राज कुमार निवासी फाजिल्का पंजाब को पकड़कर लिया गया है। मोटरसाइकिल पर दो संदिग्ध दिखने पर ग्रामीणों ने उन्हें घेर लिया। दोनों संदिग्ध तस्कर ग्रामीणों को चकमा देकर भाग गये। ग्रामीणों ने बीएसएफ और पुलिस को सूचना दी। बीएसएफ और पुलिस ने ग्रामीणों की सहयोग रात में करीब 25 किलोमीटर बॉर्डर क्षेत्र में सर्च ऑपरेशन चलाकर सुंदरा के पास दोनों तस्करों को पकड़ लिया।