
माटी की महिमा न्यूज /उज्जैन
दो दिनों की अमावस्या अवधि होने पर बीती शाम शिप्रा स्नान के लिए आया युवक बाइक से घर लौट रहा था। रास्ते में बडऩगर मार्ग पर दुर्घटना में उसकी दर्दनाक मौत हो गई। पुलिस ने दस्तावेजों के आधार पर शिनाख्त कर परिजनों को जानकारी दी।
चिंतामण थाना पुलिस ने बताया कि बडऩगर मार्ग ग्राम नलवा के समीप देर रात सड़क दुर्घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस पहुंची थी। घटना स्थल पर बाइक सवार युवक को अज्ञात वाहन टक्कर मारकर भाग निकला था। सिर में गंभीर चोट लगने से युवक की मौके पर ही मौत हो चुकी थी। घटना स्थल पर युवक का हेलमेट सिर से निकलकर दूर जा गिरा था। पुलिस ने उसकी पहचान के लिए तलाशी ली जिसमें उसका आधार कार्ड और मोबाइल मिला। जिस पर संपर्क करने से मृतक की पहचान रामचंद्र पिता रतन नाथ 22 वर्ष निवासी ग्राम गिरोता देपालपुर सामने आया। परिजन जानकारी लगते ही उज्जैन के लिए रवाना हो गए थे। देर रात परिजनों ने उज्जैन पहुंचकर पुलिस से संपर्क किया। आज सुबह पोस्टमार्टम के दौरान सामने आया कि मृतक अविवाहित था और शिप्रा स्नान के लिए उज्जैन आया था। रात को वह अकेला ही वापस अपने गांव के लिए आ रहा था।
पालिया रोड पर भी हादसा
शुक्रवार को झारडा थाना क्षेत्र के पालिया रोड पर भी सड़क दुर्घटना में बाइक सवार की मौत हो गई। पुलिस के अनुसार बाइक सवार शिवनारायण पिता मोहनलाल शर्मा निवासी ग्राम पेटलावद को तेज रफ्तार से आई लोडिंग पिकअप ने टक्कर मार दी थी। दुर्घटना में गंभीर घायल हुए शिवनारायण की मौके पर ही मौत हो गई। चालक पिकअप छोड़कर भाग निकला था। लोगों की मदद से मृतक को अस्पताल पहुंचाया गया। उसकी शिनाख्त भी दस्तावेजों के आधार पर की गई है।