Domain Registration ID: DF4C6B96B5C7D4F1AAEC93943AAFBAA6D-IN
News That Matters

नगर में वाहनों की सुरक्षा एवं यातायात की सुगमता की कार्यवाही करने के निर्देश

शाजापुर/ नगर में सड़को, मार्गों पर अव्यवस्थित यातायात एवं वाहन पार्किंग के कारण आम जनता को परेशानी होती हैं इसके कारण छोटे-छोटे विवाद भी बड़े विवाद में बदल जाते हैं। साथ ही नगरों में होने वाली दुर्घटनाओं का एक मुख्य कारण सड़कों पर अवैध अतिक्रमण, अव्यवस्थित पार्किंग तथा यातायात के नियमों का पालन नहीं करना है।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

      इस संबंध में कलेकटर श्री दिनेश जैन ने अपने-अपने शहरी क्षेत्र में जिले के समस्त मुख्य नगरपालिका अधिकारी, राजस्व अधिकारी, पुलिस विभाग के साथ संयुक्त रूप से भ्रमण कर कार्यवाही करने के निर्देश दिए है। जिसमें नगर की सभी सड़कों पर पार्किंग प्लेस का चयन किया जाये। नगर की किन-किन सड़कों को वन-वे (आने-जाने का अलग-अलग मार्ग) में कन्वर्ट किया जा सकता हैं का चयन किया जायें। नगर के ऐसे चौराहे जहाँ पर यातायात सिग्नल का होना आवश्यक हैं का चयन किया जायें। नगर के अति व्यस्ततम मार्गों पर चार पहिया वाहनों को प्रतिबंधित करना, ऐसे मार्गों का चयन किया जायें। नगर की सभी सड़कों एवं प्रमुख चौराहों पर नो-पार्किंग प्लेस का चयन किया जाकर सांकेतिक बोर्ड लगाया जायें। नगर की सभी सड़कों एवं प्रमुख चौराहों पर यातायात नियमों का पालन करने संबंधी दिशा निर्देश साफ-सुन्दर अक्षरों में लिखवाकर चस्पा किये जायें। नगर की सड़कों पर यहाँ-वहाँ घूमकर कुछ छोटे व्यापारी जैसे सब्जी ठेला, फल-फ्रूट ठेला एवं अन्य सामग्री जो ठेले के माध्यम से बिक्री करते हैं, के लिये एक निश्चित स्थान का चयन कर इन्हे चयनित स्थान पर शिफ्ट किया जायें। नगर की सभी सड़कों पर ऐसे दुकानदार जिनके द्वारा दुकान के बाहर अवैध रूप से सड़क पर सामान रखा हुआ हैं को चेतावनी के साथ तत्काल हटवाया जायें। नगर में यातायात नियमों का पालन, वाहन चलाते समय हेलमेट का उपयोग नही करना, दो पहिया वाहन पर दो से अधिक व्यक्तियों को बैठने, चार पहिया वाहनों में क्षमता से अधिक सवारी बैठाने, ओवर स्पीड, ड्रिंक एण्ड ड्राइव, वाहन चलाते समय मोबाईल का उपयोग, नाबालिग का वाहन चलाना, इमरजेंसी वाहन को रास्ता न देना एवं जरूरी दस्तावेज वाहन चलाते समय साथ में न रखना आदि विरूद्ध नियमानुसार चालानी कार्यवाही प्रारंभ की जायें। उक्त बिन्दुओं के संबंध में की गई कार्यवाही का प्रतिवेदन मुख्य नगर पालिका अधिकारियों से 14 सितम्बर को प्रस्तुत करने के लिए भी निर्देशित किया गया है।

%d bloggers like this: