
भोपाल। जम्मू कश्मीर और उत्तर प्रदेश में आतंकी वारदातों की आशंका को देखते हुए मध्य प्रदेश में रेड एलर्ट जारी किया है। गृह मंत्री डॉ.नरोत्तम मिश्रा ने अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि वे हर संदिग्ध गतिविधि पर नजर रखें।
डीजीपी विवेक जौहरी को सिमी और अन्य आतंकी संगठनों से जुड़े संदेही लोगों की पहचान और निगरानी करने को कहा गया है। कोरोना आपदा में पीडि़तों की मदद करने के बजाय सिर्फ मौतों के बारे में भय और भ्रम फैलाकर कांग्रेस के नेताओं ने साबित कर दिया है कि उनमें सेवा की मानसिकता नहीं है। कमल नाथ और राहुल गांधी जनता के बीच जाने के बजाय इन दिनों लाशों पर राजनीति कर हैं। मध्य प्रदेश नक्सलियों का नेटवर्क खत्म करना सरकार की प्राथमिकता में शामिल है। प्रदेश में हम किसी भी सूरत में नक्सलवाद को फैलने नहीं देंगे। प्रदेश की पुलिस पूरी तरह सतर्क है। नक्सल प्रभावित इलाकों में टॉस्क फोर्स और केंद्रीय सुरक्षा बल मुस्तैदी से काम कर रहे हैं। अधिकारियों को यह भी निर्देश दिए गए हैं कि वे प्रत्येक संदिग्ध गतिविधि संवेदनशील स्थानों के साथ-साथ अन्य महत्वपूर्ण स्थानों पर विशेष चौकसी बरतें।