माटी की महिमा न्यूज /उज्जैन
चोरी गए ट्रक के मामले में पुलिस ने फुटेज खंगाले और पड़ताल शुरू की तो मामले में संदेह नजर आने लगा। चालक से पूछताछ की गई तो उसने सच कबूल कर लिया। ट्रक का सौदा 6 लाख में किया जा चुका था।
चिमनगंज थाना क्षेत्र के रणकेश्वर धाम से 22 जून को राजस्थान पासिंग ट्रक चोरी होने का मामला पुलिस के पास पहुंचा था। वैभव गहलोत निवासी उर्दूपुरा की शिकायत पर पुलिस ने प्रकरण दर्ज किया और जांच शुरू की। एमआर-5 मार्ग, आगर रोड, मक्सी रोड पर लगे सीसीटीवी कैमरे देखे गए। जिसके बाद मामला संदेहास्पद नजर आने लगा। पुलिस ने चालक धर्मेंद्र को थाने बुलाया और पूछताछ की। चालक ने ट्रक चोरी होने से इंकार कर दिया। रविंद्र कटारे ने बताया कि चालक ने कबूल किया की ट्रक का सौदा मालिक ने महाराष्ट्र के अमरावती में किया है। जिसकी कीमत 6 लाख रुपए वसूल भी की गई है। जिसके बाद शिकायतकर्ता से पूछताछ की गई। जितने सामने आया कि इंश्योरेंस लेने के लिए मामले में झूठी शिकायत दर्ज कराई गई थी। रिपोर्ट दर्ज कराने के बाद वैभव गहलोत ट्रक नहीं मिलने पर इस बात का इंतजार कर रहा था कि वह पुलिस से कुछ माह बाद ट्रक का सुराग नहीं लगने की खात्मा रिपोर्ट प्राप्त कर लेगा और कंपनी से इंश्योरेंस ले लेगा। एस आई के अनुसार मामला सामने आने के बाद प्रकरण में खारजी काटी जाएगी। इंश्योरेंस कंपनी की ओर से शिकायत मिली तो मामले में आगे की कार्रवाई होगी