
नईदिल्ली। पूर्व क्रिकेटर यशपाल शर्मा का निधन हो गया है। हार्ट अटैक से उनका निधन हुआ है। यशपाल शर्मा 1983 में वल्र्ड चैम्पियन बनने वाली टीम का हिस्सा थे। यशपाल शर्मा मूल रूप से पंजाब के लुधियाना से थे। उनका जन्म 11 अगस्त 1954 को हुआ था। 70 और 80 के दशक में उनकी भूमिका मध्यम क्रम के धाकड़ बल्लेबाज की रही। हाल के दिनों में उन्होंने क्रिकेट एक्सपर्ट की भूमिका निभाई। यशपाल शर्मा को याद करते हुए कपिल देव भावुक हो गए।