माटी की महिमा न्यूज /उज्जैनलॉकडाउन और कोरोना कफ्र्यू खुलने के बाद बनाई गई मल्टी पर आज दोपहर निगम की गैंग पहुंची और जेसीबी से तोडऩे की कार्यवाही शुरू की।
बताया जा रहा है कि पुलिस कंट्रोल रूम के सामने डीबी ज्वेलर्स के पास आनन-फानन में बनाई गई मल्टी को नियम विरूद्ध बनाया गया था और पार्किंग की जगह नहीं छोड़ी गई थी। मल्टी बनाने के बाद नीचे दुकानों का सौदा भी कर दिया गया था। मामले की शिकायत नगर निगम पहुंची तो जांच पड़ताल शुरू की गई जिसमें बिल्डिंग का निर्माण नियम विरूद्ध पाया गया है। जिसके चलते आज दोपहर निगम का अमला मौके पर पहुंचा था। गैंगकर्मियों ने हथौड़े चलाकर बिल्डिंग की दीवारों को जर्जर किया। उसके बाद जेसीबी की मदद से बिल्डिंग के अगले हिस्से को तोड़ा गया। इस दौरान बिल्डिंग निर्माण करने वालों द्वारा विरोध भी दर्ज कराया गया लेकिन नियम विरूद्ध बनाए जाने पर उनकी अधिकारियों के सामने एक न चल सकी। शहर में इन दिनों कई स्थानों पर बिल्डिंगों का निर्माण कार्य चल रहा है। जिन पर भी नगर निगम की नजर बनी हुई है। कई बिल्डिंग बिना अनुमति और नियम विरूद्ध बनाई गई है जिन पर आगामी दिनों में कार्यवाही की जाएगी। शहर के बीच मार्गों पर चल रहे बिल्डिंग निर्माण कार्य से मार्ग का यातायात भी प्रभावित हो रहा है। जिसको लेकर लोगों में दुर्घटना का भय बना हुआ है। सड़कों पर फैली निर्माण सामग्री की शिकायतें भी अब नगर निगम अधिकारियों तक पहुंचने लगी हैं।