उज्जैन। 10 सितम्बर को मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. महावीर खण्डेलवाल ने कोरोना हेल्थ बुलेटिन जारी किया।
आज आए कोरोना पॉजिटिव की संख्या – 51
अब तक जिले के कोरोना पॉजिटिवो की संख्या -2146
जिले के कोरोना मृतकों की संख्या – 82
अब तक डिस्चार्ज हुए मरीजों की संख्या -1664
एक्टिव मरीज़ो की संख्या – 400
आज दिनांक तक भेजे गए सेम्पलों की – 74828
*डिप्टी कलेक्टर पहुंची अकोदिया कोविड सेंटर का किया निरीक्षण*
*अकोदिया
नगर में लगातार कोरोना मरीजों का आंकड़ा बढ़ता जा रहा है । कोरोना संक्रमण को देखते हुए कन्या छात्रावास को कोविड सेंटर बनाया गया जहां पर 50 मरीजों को रखने की व्यवस्था की गई ।
अकोदिया में डिप्टी कलेक्टर श्रीमती जूही गर्ग पहुंची और कोविड सेंटर कन्या छात्रावास का निरीक्षण किया तथा नायब तहसीलदार मुकेश सांवले एवं नगर परिषद अधिकारियों कर्मचारियों को उचित निर्देश दिए ।
डिप्टी कलेक्टर श्रीमती जूही गर्ग ने कहा
“कोई बाहर जाने की आने की मनाही नहीं है निरंतर मास्क लगाकर रखे हाथ समय पर धोते रहें कोई संक्रमण आपको नहीं फैल पाएगा । सावधानियां बरतनी है लेकिन घबराए नहीं ।”